श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है। टी-20 टीम में तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स (Fidel Edwards) औऱ क्रिस गेल (Chris Gayle) की वापसी हुई है। इसके अलावा अनकैप्ड अकील होसेन और केविन सिनक्लेयर को भी मौका मिला है।
एडवर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टी-20 इंटरनेशनल साल 2012 में खेला था। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट टीम तैयार करने को मद्देनजर रखते हुए सिलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया है। 41 साल के गेल दो साल बाद वेस्टइंडीज टीम में लौटे हैं। यूनिवर्स बॉस ने मार्च 2019 में आखिरी बार इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए खेले थे।
टी-20 इंटरनेशनल टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फेबियन एलन ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, एविन लुईस, ओबेड मैकॉय, रोवमैन पॉवेल, लेंडल सिमंस, केविन सिनक्लेयर।