ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, 4 साल पहले खेला था आखिरी मैच
West Indies vs Australia Test 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में शाई होप (Shai Hope) की वापसी हुई है। लिमिटेड

West Indies vs Australia Test 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में शाई होप (Shai Hope) की वापसी हुई है।
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में शानदार फॉर्म के चलते वनडे और टी-20 इंटरनेशनल टीम के के कप्तान होप को टीम में मौका मिला है और वह 2021 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल सकते हैं, जब 25 जून को ब्रिजटाउन में पहला मैच शुरू होगा।
गुयाना के बल्लेबाज केवलन एंडरसन को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के चलते टीम में शामिल किया गया है। वह इस सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरन सैमी ने कहा, "मैं युवा खिलाड़ी केवलन एंडरसन को टीम में शामिल करने को लेकर उत्साहित हूं, जो घरेलू टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बाद टॉप ऑर्डर में स्थिरता प्रदान करने में मदद करेंगे। साथ ही शाई होप की वापसी भी स्वागत योग्य है, क्योंकि उन्होंने वाइट बॉल के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।"
होप ने वेस्टइंडीज के लिए 38 टेस्ट मैच में 1726 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज केमार रोच को जगह नहीं दी गई है, जिनके नाम टेस्ट में 284 विकेट दर्ज हैं। वहीं शमर जोसेफ को टीम का हिस्सा है, जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में मिली जीत के हीरो थे।
सीरीज का दूसरा टेस्ट सेंट जॉर्ज और तीसरा किंग्स्टन में खेला जाएगा। यह सीरीज 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन, केवलन एंडरसन, क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेने, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।