West Indies vs South Africa Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) की वापसी हुई, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 270 विकेट दर्ज हैं। रोच काउंटी चैंपियनशिप में घुटने में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे। वहीं अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को इस सीरीज में आराम दिया गया है, इसलिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा (Joshua da Silva) को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इंग्लैंड सीरीद का हिस्सा रहे केविन सिंक्लेयर टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह बाएं हाथ में चोट से झूझ रहे हैं। सिंक्लेयर को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान हाथ पर मार्क वुड की गेंद लगी थी।
वेस्टइंडीज के हेड कोच आंद्रे कोले ने कहा, “ हमने इस सीरीज के लिए अपने उप-कप्तान अल्जारी जोसेफ को आराम देने का फैसला किया है। अल्जारी पर हाल ही में काफी वर्कलोड रहा है, और यह ब्रेक उसे स्वस्थ होने और अपने शीर्ष प्रदर्शन पर लौटने का मौका देगा। केविन सिंक्लेयर अभी चोट से उभर रहे हैं।”