आईसीसी टी-20 वर्ल्ड में शुक्रवार को खेले गए ग्रुप 1 के मैच में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला, जब आंद्रे रसेल की गेंदबाजी में वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को 3 रनों से मात दे दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन पर ही सिमट गई। टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की पहली जीत है है और वह टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं।
बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन लिंटन दास (44) ने बनाए। इसके साथ कप्तान महमुदुल्लाह (31) की पारी भी काम न आई। लक्ष्य को बचाने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से रवि रामपॉल, जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, अकील हुसैन और ड्वेन ब्रावो को एक-एक मिला।