नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 24 जुलाई (CRICKETNMORE): मोहम्मद समी (66-4) और उमेश यादव (41-4) की धारदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज टीम बेबस नजर आई और सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई। भारत ने अपनी पहली पारी के स्कोर 8 विकेट पर 566 (घोषित) के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 243 रनों पर समेट दी और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए बाध्य किया। फॉलोऑन करते हुए मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 21 रनों पर एक विकेट गंवा दिए हैं। अनुष्का शर्मा ने कोहली को दिया विराट धोखा, कर ली किसी औऱ संग सगाई।
इस बार इशांत शर्मा ने मेजबानों को झटका दिया। इशांत ने पहली पारी के हीरो क्रेग को दो रनों पर पगबाधा आउट किया। पारी की हार बचाने के अब मेजबानों का जद्दोजहद जारी है। पारी की हार बचाने के लिए उन्हें 302 रनों की दरकार है।
पहली पारी में वेस्टइंडीज की ओर से क्रेग ब्राथवेट ने सबसे अधिक 74 रन बनाए जबकि शेन डॉरिच ने अहम क्षणों में 57 और कप्तान जेसन होल्डर ने 36 रनों की पारी खेली लेकिन ये सब अपनी टीम को फालोऑन से नहीं रोक सके। भारत की ओर से अमित मिश्रा ने भी दो विकेट लिए।