1st Test Day 3: 2 बल्लेबाजों के दम पर बांग्लादेश ने टाला फॉलोऑन, वेस्टइंडीज से पहली पारी में अभी भी (Image Source: AFP)
West Indies vs Bangladesh 1st Test Day 3 Highlights: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही बांग्लादेश ने फॉलोऑन टाल दिया। बांग्लादेश मेजबान टीम से अभी भी 181 रन पीछे है। तीसरे दिन तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम नाबाद रहे।
बांग्लादेश के लिए जाकेर अली ने 89 गेंदों में 53 रन, वहीं मोमिनुल हक ने 116 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा लिटन दास ने 76 गेंदों में 40 रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में अल्जारी जोसेफ ने 3 विकेट, जस्टीन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने 2-2 विकेट, केमार रोच और शेमार जोसेफ ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।