Advertisement

West Indies vs England, 2nd Test: क्रेग ब्रैथवेट फिर बने 'दीवार', वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

West Indies vs Pakistan 2nd Test: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ औऱ तीन मैचों की इस सीरीज में फिलहाल कोई भी टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी। पांचवें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 21, 2022 • 08:56 AM
West Indies vs England, 2nd Test
West Indies vs England, 2nd Test (Image Source: Google)
Advertisement

West Indies vs Pakistan 2nd Test: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ औऱ तीन मैचों की इस सीरीज में फिलहाल कोई भी टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी। पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रनों से आगे खेलने उतरी थी। हालांकि लगातार दो ड्रॉ के चलते दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में नुकसान हुआ है। इंग्लैंड सबसे नीचे नौंवे नंबर पर वहीं वेस्टइंडीज आठवें नंबर पर काबिज है। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी। पहली पारी में मिली 96 रनों की बढ़त के चलते इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामनें जीत के लिए आखिरी दो सेशन में जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने दूसरील पारी में 65 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए और मुकाबला ड्रा कराया। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने नाबाद 56 रन, वहीं जोशुआ डी सिल्वा ने नाबाद 30 रन की पारी खेली। 

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक लीच ने तीन विकेट वहीं साकिब महमूद ने दो विकेट चटकाए। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जो रूट (153 रन) और बेन स्टोक्स (120 रन) के शानदार शतकों के दम पर 9 विकेट पर 507 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। 

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 411 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए क्रेग ब्रैथेवट ने (160 रन) जर्मेन ब्लैकवुड (102 रन) ने शतक लगाए। ब्रैथवेट शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।  

सीरीज का औऱ तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 मार्च से ग्रेनेडा में खेला जाएगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement