West Indies vs India 2nd ODI, Dream 11 Team
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है, ऐसे में अब अगर कैरेबियाई टीम यह मुकाबला गंवा देती है तो वह सीरीज भी हार जाएगी। ऐसे में मेजबान टीम को किसी भी हाल में दूसरा वनडे जीतना होगा।
इस मुकाबले में आप स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर दांव खेल सकते हैं। यह हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। पिछले मैच में जडेजा ने 3 विकेट और नाबाद 16 रन बनाए थे। अपने वनडे करियर में वह 175 वनडे मैचों में 2542 रन और 194 विकेट झटक चुके हैं, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप कुलदीप यादव, ईशान किशन या शाई होप को चुन सकते हैं।