Advertisement

जैमका टेस्ट को जीतकर बढ़त दोगुनी करने उतरेगा भारत

किंग्सटन (जमैका), 29 जुलाई | वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उपमहाद्वीप के बाहर सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजर शनिवार से सबीना पार्क मैदान पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 29, 2016 • 17:45 PM
जैमका टेस्ट को जीतकर बढ़त दोगुनी करने उतरेगा भारत
जैमका टेस्ट को जीतकर बढ़त दोगुनी करने उतरेगा भारत ()
Advertisement

किंग्सटन (जमैका), 29 जुलाई | वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उपमहाद्वीप के बाहर सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजर शनिवार से सबीना पार्क मैदान पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर श्रृंखला में अपनी बढ़त दो गुनी करने की होगी। एंटिगा में खेले गए चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 92 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। युवराज सिंह कर रहे हैं शादी, तारीख तय

वहीं, अपने घर में चारों खाने चित्त पड़ी वेस्टइंडीज की कोशिश मैच जीत श्रृंखला में वापसी करने की होगी, जो उसके हालिया फॉर्म को देखते हुए काफी मुश्किल नजर आ रहा है। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व और नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में भारतीय टीम खेल के घर क्षेत्र में अपने विपक्षियों के सामने मजबूत दिख रही है और दोनों विजयी टीम में बदलाव करने से परहेज कर सकते हैं। ब्रेकिंग: कोहली बनेगें टी- 20 और वनडे टीम के कप्तान

पहले मैच में अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ने वाले विराट की फॉर्म शानदार है और वह इस समय किसी भी गेंदबाजी आक्रामण पर हावी होने का दम रखते हैं। उनके अलावा मध्यक्रम में अंजिक्य रहाणे टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं। हालांकि वह पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन टेस्ट मैचों में उन्होंने हमेशा और हर जमीं पर अपने बल्ले से रन किए हैं। पहले टेस्ट मैच से पूर्व विराट और कुंबले के सामने सलामी जोड़ी की चिंता थी। दोनों मुरली विजय के सही साथी की तलाश में थे, लेकिन शिखर धवन की 84 रनों की पारी ने टीम प्रबंधन की यह चिंता भी खत्म कर दी है।

हरफनमौला खिलाड़ी रविचन्द्रन अश्विन द्वारा पहले मैच में लगाए गए शतक से भरतीय बल्लेबाजी में गहराई नजर आती है। विराट अपने गेंदबाजों को लेकर भी निश्चिंत होंगे। एंटिगा में पहली पारी में टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, तो दूसरी पारी में भारतीय स्पिनरों ने अपनी फिरकी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल कर दिया था।

दूसरी तरफ, मेजबानों की चिंता कम नहीं है। पहले मैच में न ही उसके बल्लेबाज चले और न ही गेंदबाज। एंटिगा में क्रैग ब्राथवेट ने बल्ले से और लेग स्पिनर देवेन्द्र बीशू ने गेंद से जरूर प्रभावित किया था, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी भारतीयों के सामने टिक नहीं सका था।

हालांकि, टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स ने जरूर दूसरी पारी में अर्धशतक लगा टीम को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन असफलता उनके भी हाथ लगी थी। उन पर एक बार फिर वरिष्ठ खिलाड़ी होने के नाते टीम का भार होगा। टीम में इस साल अंडर-19 विश्व कप जीत का हिस्सा रहे अलजारी जोसेफ को शामिल किया गया है। वह अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं।

संभावित टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी।

वेस्ट इंडीज टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट (उपकप्तान), देवेंद्र बिशू, जरमैन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्राथवेट, डारेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रिका, रॉस्टन चेस, शेन डॉरिक , शेनन गाब्रिएल, लियोन जॉनसन और मार्लन सैमुअल्स, अलजारी जोसेफ।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS