सेंट लूसिया, 10 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम डारेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को चायकाल तक 130 रन बनाने में पांच विकेट गंवा चुकी है। रविचंद्रन अश्विन 23 रन और रिद्धिमान साहा एक रन बनाकर खेल रहे हैं। ब्रेकिंग: इस टीम के मेंटोर बने ब्रेट ली, अब रचेगें जीत के लिए नई साजिश।
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (50) ही कुछ संघर्ष कर सके, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 35 रनों की पारी खेली।
मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शेनन गाब्रियल ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। उन्होंने मैच के तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (1) को विकेट के पीछे कैच करा भारतीय टीम को पहला झटका दिया। क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी की तस्वीरें हुई वायरल, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग।