Advertisement

आखिरी ओवर में धोनी का धमाका, 16 रन जड़कर भारतीय टीम के स्कोर को पहुंचाया 268 रन

27 जून। कोहली के 72 रन की अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पाडंड्या (46), धोनी नाबाद (56) रनों की बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 268  रन बनाए।  आपको बता दें कि आखिरी ओवर में धोनी

Advertisement
आखिरी ओवर में धोनी का धमाका, 16 रन जड़कर भारतीय टीम के स्कोर को पहुंचाया 268 रन Images
आखिरी ओवर में धोनी का धमाका, 16 रन जड़कर भारतीय टीम के स्कोर को पहुंचाया 268 रन Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 27, 2019 • 07:03 PM

27 जून। कोहली के 72 रन की अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पाडंड्या (46), धोनी नाबाद (56) रनों की बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 268  रन बनाए। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 27, 2019 • 07:03 PM

आपको बता दें कि आखिरी ओवर में धोनी ने 16 रन बनाकर जहां अपना अर्धशतक जमाया और भारतीय टीम के स्कोर को 268 रनों पर पहुंचाया।

Trending

इसक साथ - साथ धोनी ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए।

एक बार फिर विराट कोहली शतक जमाने में असफल हो गए और जेसन होल्डर की गेंद पर आसान कैच थमा बैठे। आपको बता दें कि केएल राहुल ने 48 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम का पांचवां विकेट 180 रन पर गिरा था जिसके बाद धोनी और पांड्या ने छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई जिसके कारण भारतीय टीम 250 रनों से आगे पहुंचा।

वेस्टइंडीज की ओर केमार रोच ने 3 विकेट लिए तो वहीं कप्तान जेसन होल्डर ने 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल  ने 1 विकेट लेने में सफलता पाई।

Advertisement

Advertisement