
आखिरी ओवर में धोनी का धमाका, 16 रन जड़कर भारतीय टीम के स्कोर को पहुंचाया 268 रन Images (Twitter)
27 जून। कोहली के 72 रन की अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पाडंड्या (46), धोनी नाबाद (56) रनों की बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन बनाए।
Advertisement
आपको बता दें कि आखिरी ओवर में धोनी ने 16 रन बनाकर जहां अपना अर्धशतक जमाया और भारतीय टीम के स्कोर को 268 रनों पर पहुंचाया।
Advertisement
इसक साथ - साथ धोनी ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए।