वेस्टइंडीज ने रविवार को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने पहले तीन मैचों की टी 20 सीरीज भी 2-1 के अंतर से जीती थी।
तीसरे एकदिवसीय मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 274 रन बनाए लेकिन कैरेबियाई टीम ने बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के चलते ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, इस मैच की पहली पारी के दौरान एक और अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जब मैदान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
इसी कारण वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे कुछ मिनटों के लिए रोकना पड़ा। यह घटना श्रीलंका की पारी के 38वें ओवर में हुई जब एंडरसन फिलिप गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद के बाद, मधुमक्खियों के झुंड ने मैदान पर हमला कर दिया और इनके डंक से बचने के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायरों को भी मैदान पर लेटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Bee attack in #WIvSri#INDvENGt20 #Cricket pic.twitter.com/KgA5as5myR
— Cricket Scorecards (@MittiDaPutla) March 14, 2021