India vs West Indies (Twitter)
एंटिगा, 22 अगस्त | वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत का यह पहला टेस्ट मैच है।
मेजबान वेस्टइंडीज के लिए शमर ब्रुक्स अपना पदार्पण करने जा रहे हैं। मेजबान टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है।
भारतीय टीम ने लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल को अंतिम एकादश में मौका दिया है। दोनों पारी की शुरुआत करेंगे। रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और उमेश यादव इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।