WI-W vs BD-W 1st T20: वेस्टइंडीज वुमेंस और बांग्लादेश वुमेंस के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला मंगलवार, 28 जनवरी को वार्नर पार्क में खेला गया था। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने कप्तान हेली मैथ्यूज (Deandra Dottin) और स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन (Hayley Matthews) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर 16.5 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल करते हुए जीत प्राप्त की। इसी बीच डिएंड्रा डॉटिन ने महज़ 21 बॉल पर हाफ सेंचुरी ठोकते हुए विंडीज वुमेंस के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी हाफ सेंचुरी ठोकी।
पहले टी20 मैच में बांग्लादेशी कप्तान निगर सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में महज़ 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 144 रन टांगे। टीम की खिलाड़ियों ने शानदार बैटिंग की। कप्तान निगर सुल्ताना ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 40 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन जोड़े। उनके अलावा शर्मिन अख्तर ने 41 बॉल पर 37 रन और सोभना मोस्टरी ने 21 बॉल पर 22 रनों की पारी खेली।
गौरतलब है कि इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए हेली मैथ्यूज, एफी फ्लेचर और चेरी-एन फ़्रेज़र ही सफलता हासिल कर सके जिन्होंने एक-एक विकेट चटकाया।
Another shining innings from the skipper!
— Windies Cricket (@windiescricket) January 28, 2025
Hayley brings up WT20I half-century number 16! #WIWvBANW | #MaroonWarriors pic.twitter.com/BewSx1IIqZ