VIDEO भारत दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज टीम, हैदराबाद के होटल में किया गया शानदार स्वागत ! Images (twitter)
3 दिसंबर। भारतीय टीम 6 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर पहुंच गई है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम भारत पहुंचकर सीधे हैदराबाद गई है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट हैदराद के होटल पहुंचे हैं।
हैदराबाद के होटल में वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का भारतीय परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया है। वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी।
WI reach!Thank you for the warm welcome Hyderabad! #INDvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/dN0W2r2ZQJ
— Windies Cricket (@windiescricket) December 2, 2019