भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को गुरुवार (13 अक्टूबर) को वाका ग्राउंड में खेले गए दूसरे प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) के हाथों 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी क्षेत्रीय टीम ने भारतीय टीम को कोई टी-20 मैच हराया है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 168 रनों के जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस हॉब्सन और डी’आर्सी शॉर्ट के शानदार अर्धशतकों के दम पर 8 विकेट गवांकर 168 रन बनाए।
हॉब्सन ने 41 गेंदों में 64 रन और शॉर्ट ने 38 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।
Western Australia beat Indians by 36 runs in the practice match today. The first time a regional team defeated Indian team in 20-over cricket.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 13, 2022
The last instance in any form of cricket was when Kwa-Zulu Natal beat India in 2003 World Cup warmup match.
(Thanks @DeepakSarathy)
भारत के लिए गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट हासिल करने का साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना कमाल दिखाया और दो रनआउट भी किए। इसके अलावा हर्षल पटेल ने दो औऱ अर्शदीप सिंह ने एक विकेट हासिल किया। अक्षर पटेल,भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा खाली हाथ पवेलियन लौटे।