VIDEO: ‘फ्लाइंग पीटरसन’ ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, दूसरी ही गेंद पर पुजारा को दिखाया पवेलियन का रास्ता
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट की शुरूआत खराब रही। दिन की दूसरी ही गेंद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आउट होकर पवेलियन लौट गए। मार्को जेनसन की गेंद...
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम की शुरूआत खराब रही। दिन की दूसरी ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आउट होकर पवेलियन लौट गए। मार्को जेनसन की गेंद पर कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने उनका बेहतरीन कैच लपका।
दिन के पहले ओवर में जेनसन ने लेग स्टंप पर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद डाली जो सीने की ऊंचाई पर आई, जिसे पुजारा ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की।लेकिन गेंद ग्लव्स पर लगकर लेग स्लिप की तरफ गई, जहां खड़े थे पीटरसन और उन्होंने अपने दाईं तरफ हवा में डाइव मारकर बेहतरीन कैच लपका।
Trending
यह कैच इतनी शानदार थी कि पुजारा को भी यकीन नहीं हुआ और वह निराशा के साथ पीटरसन की तरफ देखते हुए पवेलियन की तरफ लौट गए।
Keegan Petersen with a magnificent catch on the second ball of the day #SAvIND #FreedomTestSeries #BePartOfIt | @Betway_India pic.twitter.com/zqcAtMahSi
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 13, 2022
पुजारा ने 33 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 9 रन बनाए। बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए थे और 70 रनों की कुल बढ़त हासिल की थी।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
इससे पहले पीटरसन ने बल्लेबाजी में भी कमाल करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा था। पीटरसन ने 166 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन बनाए।