VIDEO: जब मोहम्मद आमिर ने लपका हैरत भरा कैच और बन गए नए जोंटी रोड्स
1 नवंबर, शारजाह (CRICKETNMORE)। शारजाह में खेले जा रहे वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ऐसा कैच लपका जिसको देखकर क्रिकेट फैन्स भौचक्के रह गए। खुलासा: इंग्लैंड के
1 नवंबर, शारजाह (CRICKETNMORE)। शारजाह में खेले जा रहे वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ऐसा कैच लपका जिसको देखकर क्रिकेट फैन्स भौचक्के रह गए।
खुलासा: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी ले सकते हैं संन्यास
हुआ ये कि वेस्टइंडीज बल्लेबाज डैरेन ब्रावो ने जुल्फिकार बाबर की गेंद को पॉइंट पर खेला जिससे गेंद हवा में चली गई। वही पॉइंट पर खड़े मोहम्मद आमिर ने दौड़ लगाकर गेंद के पास पहुंचने की कोशिश की लेकिन जब उनके लगा कि वो गेंद तक नहीं पहुंच पाएगें उन्होंने हवा में ऐसी छलांग लगाई जैसे कोई सुपरमैन किसी वस्तु को पकड़ने के लिए हबा में झपटा मार रहा हो।
Trending
रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने के बाद युवराज करेगें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी
डैरेन ब्रावो का बेहद ही शानदार कैच लपककर आमिर ने जोंटी रोड्स की याद दिला दी। जोंटी रोड्स को सभी जानते हैं कि वो एक शानदार फील्डर रहे हैं लेकिन कल आमिर ने इस कैच को लपककर कमाल जोंटी की याद एक बार फिर क्रिकेट फैन्स को दिला दी। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
यहां देखिए मोहम्मद आमिर जब बने जोंटी रोड्स.. धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..
Brilliant stuff from @iamamirofficial, First catch of his career in test matches. #KarachiKings pic.twitter.com/cFQcjvHkMg
— Raza Mehdi (@RazaM3hdi) October 31, 2016