T20 WC 2024: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बिना एक गेंद खेले टीम इंडिया पहुंच सकती है फाइनल में, जानिए महामुकाबले से पहले अहम बातें
रोहित शर्मा की टीम इंडिया गुरुवार यानी 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में लगातार दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। सामनें होगी जोस बटलर की इंग्लैंड टीम, जिसने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में भारत का...
रोहित शर्मा की टीम इंडिया गुरुवार यानी 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में लगातार दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। सामनें होगी जोस बटलर की इंग्लैंड टीम, जिसने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा था। अब 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल फिर दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेगी।
भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है और 6 जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की यहां तक पहुंचने की राह आसान नहीं रही। इस मैच में भारत की निगाहें 10 साल बाद फाइनल खेलने पर होंगी, वहीं इंग्लैंड लगातार दूसरी बार यह कारनामा करना चाहेगी। आइए भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले इस महामुकाबले से जुड़ी खास बातें।
Trending