What Happens If RCB Vs PBKS IPL 2025 Final Gets Washed Out Due To Rain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार 3 जून को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस मुकाबले में बारिश की संभावना व्यक्त की है।
बता दें कि रविवार को इस मैदान पर पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच इस मैदान पर ही क्वालाफीयर 2 मैच खेला गया था, जिसमें बारिश ने खलल डाला था। तय समय 7 बजे टॉस होने के बाद मैच बारिश के कारण रात 9.45 से शुरू हुआ और ऐसा की कुछ फाइनल मुकाबले में देखने को मिल सकता है।
फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस में काफी उत्साह है क्योंकि टूर्नामेंट को इस बार नया चैंपियन मिलेगा, आरसीबी औऱ पंजाब दोनों ही 18 साल के इतिहास में अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।