टीम इंडिया फिर बनेगी वनडे की नंबर 1 टीम, सीरीज से पहले जानें ICC रैकिंग का पूरा गणित
21 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 22 अक्टूबर से पांच वनडे
साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के खिलाफ अभी एक और वनडे मैच खेलना है। अगर साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर लेता है तो भी उसके पॉइट्स में कोई इजाफा नही होगा। और भारतीय टीम पहला वनडे मैच जीतते ही फिर से पहले स्थान पर आ जाएगी।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
साउथ अफ्रीका को अगले तीन महीनों में कोई भी वनडे सीरीज नही खेलनी है। ऐसे में अगर भारतीय क्रिकेट टीम के पास लंबे समय तक 50 ओवर क्रिकेट में नंबर 1 टीम बने रहने का मौका होगा।
Trending
अगर न्यूजीलैंड 2-1 से सीरीज जीत लेगी है तो टीम इंडिया को दो रेटिंग पॉइंट के नुकसान होगा लेकिन वह 118 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बनी रहेगी। अगर न्यूजीलैंड 3-0 से सीरीज जीतती है तो वह 115 पॉइट्स के साथ दो स्थान के साथ तीसरे नंबर पर आ जाएगी। जबकि भारत 117 पॉइट्स के साथ दूसरे स्थान पर ही रहेगी।