भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत ने इस मुकाबले में 321 रन की बढ़त बना ली है।
पहले सत्र के अंतर पर यशस्वी जायसवाल 141 रन और देवदत्त पडिक्कल 25 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत को पहले सत्र के खेल के दौरान केएल राहुल के रूप में एकमात्र झटका लगा। जिन्होंने 176 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली। जायसवाल औऱ राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की। पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर टेस्ट में पहले विकेट के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी ने 200 या उससे ज्यादा रन जोड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट मिचेल स्टार्क ने चटकाया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए।। जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ही सिमट गई और भारत को 46 रन की अहम बढ़त मिली।