भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 का अपना छठा मैच आज यानि 29 अक्तूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में एक बार फिर से विराट कोहली लाइमलाइट में होने वाले हैं क्योंकि वो 50 वनडे शतकों से सिर्फ 2 कदम दूर हैं और फैंस चाहेंगे कि वो इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी कर लें। विराट कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं और अब तक पांच पारियों में उन्होंने 118 की औसत और 90.54 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं।
34 वर्षीय विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों की पारी के साथ अपने टूर्नामेंट का आगाज़ किया था और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब कोहली का सामना इंग्लैंड से है और इंग्लैंड के खिलाफ भी कोहला का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 35 मैच खेले हैं, जिसमें 43.22 की औसत से तीन शतकों के साथ 1340 रन बनाए हैं। उनके कुल औसत 58.16 की तुलना में ये संख्या कुछ हद तक कम है लेकिन वो जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि ये औसत और बढ़ेगा।
अगर वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ दो वनडे वर्ल्ड कप मैच खेले हैं और 37 की औसत से 74 रन बनाए हैं। अंग्रेजों के खिलाफ उनका पहला विश्व कप मुकाबला भारत में 2011 संस्करण के दौरान था। बेंगलुरु में एक हाई स्कोरिंग मैच में वो 8 रन बनाकर टिम ब्रेसनन की गेंद पर आउट हो गए थे। कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे वर्ल्ड कप मैच 2019 में बर्मिंघम में था। उन्होंने उस मैच में 76 गेंदों में 66 रन बनाए थे, लेकिन उनकी ये शानदार पारी बेकार रही थी क्योंकि भारत 338 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन से हार गया था।