भारत के लिए विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का धमाकेदार आगाज़ किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली की जमकर तारीफ हो रही है और पुरी दुनिया इस खिलाड़ी को सलाम कर रही है। विराट की इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर अचानक से सधगुरू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि साल 2016 का है। ये वीडियो उस समय का है जब कोहली अपनी पीक पर थे और उन्हें रोकना लगभग असंभव था।
इस वायरल वीडियो में संजीव गोयनका जो कि आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन हैं, ने 26 मई, साल 2016 में सधगुरू के साथ एक इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा था। गोयनका ने पूछा था, 'विराट कोहली लगातार ऊंचे उठते जा रहे हैं, मैं मैदान में उनकी ऊर्जा देखता हूं और मैदान के बाहर उनकी ऊर्जा देखता हूं। मैं देख रहा हूं कि वो इस खेल के रिवाजों को बदल रहे हैं। विराट के अंदर कुछ है, जो उन्हें दूसरों से अधिक प्रेरित करता है। विराट कोहली में ऐसा क्या है?'
इस सवाल का जवाब देते हुए सधगुरू कहते हैं, 'मैं भी बहुत दिलचस्पी से विराट कोहली को देखता रहा हूं। क्योंकि मैंने पिछले 40-45 सालों में सभी महान बल्लेबाज़ों को देखा है, उनमें से बहुत कम लोगों ने गेंद को उस तरह से मारा है जिस तरह से वो मार रहे हैं। शायद एकमात्र दूसरे व्यक्ति जो मुझे याद आ रहे हैं वो हैं विवियन रिचर्ड्स, जो गेंद को इस तरह से मारते थे। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि वो एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो गेंद को इस तरह से मारते थे जिस तरह से ये लड़का मार रहा है। ये बहुत दुर्लभ है।'