क्या है ये क्रिकेट का नया फॉर्मैट टेस्ट-20? 2026 में होने जा रही है पहले एडिशन की शुरुआत (Image Source: Google)
क्रिकेट की दुनिया में अब एक नया फॉर्मेट जुड़ने जा रहा है और ये फॉर्मैट टेस्ट और टी-20 का मिश्रण होगा। इस फॉर्मैट का नाम होगा टेस्ट-20, जिसे 16 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जा चुका है। ये एक ऐसा फॉर्मेट है जो टेस्ट क्रिकेट की गंभीरता और लंबी कहानी को टी-20 क्रिकेट की तेज़ रफ्तार और रोमांच के साथ मिलाकर पेश करता है।
इस नए फॉर्मेट को "द वन वन सिक्स नेटवर्क" के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन गौरव बहिरवानी ने तैयार किया है। टेस्ट-20 अब टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल के बाद चौथा इंटरनेशनल फॉर्मेट बनने जा रहा है।
आखिर क्या है टेस्ट-20?