9 फरवरी,जोहन्सबर्ग (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ छह वनडे मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 3-0 से पिछड़ चुकी है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 15 महीने का समय बाकी है ऐसे में यह नतीजे साउथ अफ्रीका के लिए चिंता की बात है। भारत ने इन तीनों ही मुकाबलों में मेजबान टीम को आसानी से हरा दिया।
इस सीरीज में अब तक साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की एक बहुत बड़ी कमजोरी उजागर हुई है। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कलाई के स्पिन गेंदबाज यजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की गेंदबाजी खेलने में असमर्थ साबित हुए हैं। मेजबान बल्लेबाज दोनों की गेंदों को पढ़ ही नहीं पा रहे हैं और न तो इनसे निपटने की तकनीक ही उनके पास दिखती है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि साउथ अफ्रीका की टीम पहले तीन वनडे भारत के इन कलाई के स्पिनरों से हारी है। पहले तीन मैचों में साउथ अफ्रीका के 28 विकेट गिरे, जिसमें 21 चहल औऱ कुलदीप की जोड़ी ने लिए हैं।

