Cricket Image for कप्तान ऋषभ पंत ने बांधे गब्बर की तारीफों के पुल,धवन भाई जो करते हैं टीम के लिए अच् (Image Source: Google)
आईपीएल के 14वें सीजन के 11वें मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को छह विकेट से हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जमकर तारीफ की, जिन्होंने 92 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 92 रन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया।
पंत ने मैच के बाद कहा, "हम हारकर आ रहे थे और लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतना अच्छा है। कप्तानी की बात करूं तो विकेट हमारी मदद नहीं कर रहा था। उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, उन्होंने हमें दबाव में तो ला ही दिया था।"