बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से एक बड़ा अनुरोध किया है। बोर्ड चाहता है कि 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के सभी मैच भारत के बाहर कराए जाएं। ये मामला उस समय सामने आया, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की अनुमति नहीं दी गई।
मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टीम में शामिल किया था, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। इस फैसले के बाद काफी आलोचना हुई। BCCI सचिव देवाजीत सैकिया ने “हाल के घटनाक्रमों” का ज़िक्र किया, लेकिन पूरी वजह सार्वजनिक नहीं की गई। इसी के बाद BCB ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई को लेकर चिंता जताई और ICC से औपचारिक अनुरोध किया।
अगर ICC बांग्लादेश की मांग को स्वीकार कर लेता है, तो इससे वर्ल्ड कप के आयोजन में कई दिक्कतें आ सकती हैं। मैचों का शेड्यूल बदलना पड़ेगा और इससे भारत आने वाले विदेशी फैंस की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित होंगी। फिलहाल बांग्लादेश को कोलकाता में तीन और मुंबई में एक मैच खेलना तय है। उनकी टीम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल के साथ एक ही ग्रुप में है।