Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम में इस खिलाड़ी के ना चुने जाने से भड़के हरभजन सिंह, भेद-भाव क्यों हो रहा खिलाड़ी के साथ !

24 दिसंबर। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 24, 2019 • 17:49 PM
भारतीय टीम में इस खिलाड़ी ने ना चुने जाने से भड़के हरभजन सिंह, भेद-भाव क्यों हो रहा खिलाड़ी के साथ !
भारतीय टीम में इस खिलाड़ी ने ना चुने जाने से भड़के हरभजन सिंह, भेद-भाव क्यों हो रहा खिलाड़ी के साथ ! (twitter)
Advertisement

24 दिसंबर। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई हैं।

बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि बुमराह और धवन की टी-20 और वनडे टीमों में वापसी हुई है जबकि मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है, लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वे टीम में बने रहेंगे।

Trending


वहीं दूसरी ओर भारत के टर्बनेटर हरभजन सिंह सूर्यकुुमार यादव को भारतीय टीम में जगह नहीं देने से भड़क गए हैं। हरभजन ने ट्विट कर अपनी बात चयनकर्ताओं को सुनाई है और लिखा है कि घरेलू स्तर पर कमाल करने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को मौका क्यों नहीं दिया जा रहा।

हरभजन ने अपने ट्विट में लिखा है कि  सूर्य कुमार यादव के साथ क्या गलत है। वह भी उन्हीं खिलाड़ियों की तरह घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं और टीम में शामिल किए जा रहे हैं। सूर्य कुमार यादव के साथ ऐसा भेदभाव क्यों। यहा ंतक कि भारत ए टीम के लिए भी नहीं सिलेक्ट किए गए।


Cricket Scorecard

Advertisement