आईपीएल 2017 ()
अप्रैल 28, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): अजिंक्य रहाणे को लेकर एक बेहतर क्रिकेटर के अलावा यदि उनके फैंस के जेहन में कोई छवि बनती है तो वो है उनका शांत स्वभाव। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी छवि से ठीक विपरीत एक ऐसा कारनामा किया है जिसे जानकर उनके फैंस शॉक्ड हो सकते हैं। जी हां, रहाणे ने एक समारोह के दौरान जमक डांस किया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
डिजिटल म्यूजिक प्लेयर कारवां के लॉन्चिंग समारोह के मौके पर रहाणे ने न सिर्फ खुद ठुमके लगाए बल्कि इंग्लैंड क्रिकेटर बेन स्टोक्स को भी बॉलीलुड के गानों पर डांस करना सिखाया।
रहाणे जब स्टोक्स को बॉलीवुड शैली में डांस करने के टिप्स दे रहे थे उस वक्त टीम के युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर गाना बजा रहे थे।
Caption this moment pic.twitter.com/g6P7VBnpRo
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) April 19, 2017