क्रिस गेल (Chris Gayle) एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही गेंदबाज़ कांपने लगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि गेल से सिर्फ विरोधी गेंदबाज़ ही नहीं बल्कि अंपायर भी डरते हैं। जी हां, इस बात का खुलासा खुद भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
विराट कोहली ने इस बात का खुलासा ओकट्री यूट्यूब चैनल के शो ‘ब्रेकफॉस्ट विद चैंपियंस’ में किया था। इस शो में विराट कोहली ने आईपीएल के एक मैच की कहानी बयां की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि जब क्रिस गेल आईपीएल में उनकी ही अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा थे तब एक मैच के दौरान अंपायर की भी जान पर बन आई थी।
विराट कोहली ने मैच की कहानी सुनाते हुए कहा था, 'मैच बैंगलोर में हो रहा था। क्रिस गेल पूरे जोश में था। उन्होंने सामने वाली टांग साइड की। गेंद उनके राडार में थी और उन्होंने सामने सीधा शॉट मार दिया। मेरे पास केवल इतना समय था कि मैं अपना सिर बाईं या दाईं ओर घुमा सकता था। मैंने अपना सिर सही दिशा में घुमाया। गेंद मेरी गर्दन के पास से निकल गई।'