भारत के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। उसके बाद धोनी केवल आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आए। हालांकि ये सभी जानते हैं कि धोनी ने क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद रांची स्थित अपने फार्महाउस पर ही ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं।
धोनी सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के साथ बहुत कम ही दिखते है और वो अन्य क्रिकेटरों की तरह अपनी फोटो या वीडियो शेयर करना पसंद नहीं करते। इसी में से एक घटना है साल 2013 में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा एक ऐसे ट्वीट का हो जो बहुत वायरल हुआ था।
In Ranchi if the milkman delivers milk to ur house he charges 32 rs but if u go and pick it from his place he asks for 34 rs.
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) August 1, 2013
उन्होंने तब ट्वीटर मजाकिया अंदाज में एक पोस्ट डालते हुए रांची में दूध की कीमत को बताया था। धोनी ने तब ट्वीट करते हुए कहा था," रांची में अगर आपके घर पर कोई ग्वाला दूध लेकर आता है तो वो आपसे 32 रुपये लेगा लेकिन अगर आप उसके घर पर जाकर खुद से जाकर लेते हो तो वो आपसे 34 रुपये चार्ज करेगा।