'नितिन मेनन के फैसलों पर कभी शक मत करना', जानिए सोशल मीडिया पर क्यों जमकर हो रही है भारतीय अंपायर की तारीफ
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में भी अंपायरिंग को लेकर कई सारे सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के इस भारत दौरे पर एक भारतीय अंपायर ऐसा भी है जिसने अपनी अंपायरिंग से सभी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में भी अंपायरिंग को लेकर कई सारे सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के इस भारत दौरे पर एक भारतीय अंपायर ऐसा भी है जिसने अपनी अंपायरिंग से सभी का दिल जीत लिया है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं 37 वर्षीय भारतीय अंपायर नितिन मेनन की जिन्होंने अपनी अंपायरिंग से सभी को प्रभावित किया है और यही कारण हैै कि तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी वो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।
Trending
दरअसल, तीसरे वनडे में क्रुणाल पांड्या ने डेविड मलान के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील की लेकिन मेनन ने उसे सिरे से नकारते हुए नॉटआउट दे दिया लेकिन कप्तान विराट कोहली ने मेनन के फैसले पर रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन कप्तान कोहली का ये रिव्यू बिल्कुल बेकार हो गया क्योंकि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी।
ना सिर्फ इस मैच में बल्कि टी-20 और पूरी वनडे सीरीज में मेनन ने शानदार अंपायरिंग की और यही कारण है कि मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस अंपायर की तारीफ की है। आकाश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब नितिन मेनन कोई फैसला देते हैं तो उसे रिव्यू मत लीजिए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी मेनन खूूब वाहवाही लूट रहे हैं।
When Nitin Menon Gives a Decision #IndvEng pic.twitter.com/zHdRYBCHrA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 28, 2021Only one can compete with Rishabh Pant in the form this season, it will be Nitin Menon.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 28, 2021