5 बार जब क्रिकेटर्स की खेल भावना पर उठे सवाल, 2 मौकों पर अश्विन का नाम आया सामने
ऐसे 5 मौके जब खेल भावना को लेकर सवाल उठे थे। इस लिस्ट में 2 मौकों पर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन का नाम है। दीप्ति शर्मा ने चार्लोट डीन को मांकडिंग करके रन आउट किया है।
इंग्लैंड की बैटर चार्लोट डीन को दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग करके रन आउट किया जिसके बाद से 'खेल-भावना' शब्द चर्चा में है। दीप्ति शर्मा ने जो किया वो आईसीसी के नियम के अनुसार बिल्कुल ठीक है लेकिन फिर भी उनकी खेल भावना को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 मौके जब खेल भावना को लेकर सवाल उठे थे।
डेविड वॉर्नर ने दो टप्पे वाली गेंद पर जड़ा छक्का: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल मुकाबले में डेविड वॉर्नर की खेल भावना पर तब सवाल उठे जब उन्होंने मोहम्मद हफीज की दो टप्पे वाली गेंद पर छक्का जड़ा था। दरअसल, गेंद मोहम्मद हफीज के हाथ से फिसल गई थी जो दो टप्पे खाकर वॉर्नर तक पहुंची थी। वॉर्नर की इस हरकत को कुछ जानकारों ने खेल भावना के विपरीत बताया था।
Trending
अश्विन और इयोग मॉर्गन के बीच तकरार: आईपीएल के मैच में इयोग मॉर्गन ने अश्विन की खेल भावना पर सवाल उठाया था। दरअसल, मैच के दौरान केकेआर के फील्डर राहुल त्रिपाठी ने थ्रो किया था और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई थी। अश्विन ने यहां पर रन ले लिया था जिसके चलते इयोग मॉर्गन के साथ उनकी काफी बहसबाजी हुई थी।
सहवाग को शतक से रोकने के लिए सूरज रणदीव की नो बॉल: साल 2010 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान सहवाग 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत को जीत के लिए 1 रन चाहिए था और सहवाग ने छक्का भी जड़ दिया था लेकिन सूरज रणदीव ने नो बॉल फेंकी थी जिसके चलते सहवाग का छक्का काउंट नहीं हुआ। इस घटना के बाद श्रीलंका की खेलभावना पर सवाल उठे थे।
अश्विन जोस बटलर मांकडिंग विवाद: आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग किया था जिसके बाद काफी बवाल मचा था। अश्विन की खेल भावना पर जमकर सवाल उठे थे हालांकि, अश्विन अंत तक इस बात पर टिके रहे कि उन्होंने जो कुछ भी किया वो आईसीसी के नियर के दायरे में रहकर किया।
यह भी पढ़ें: 5 ऐसी छोटी पारियां जो भारतीय क्रिकेट में अमर हो गईं, लिस्ट में DK की 2 पारी
कीरोन पोलार्ड ने फेंकी नो बॉल: सीपीएल 2017 के दौरान कीरोन पोलार्ड की खेल भावना पर काफी ज्यादा सवाल उठे थे। एविन लुईस 97 रनों पर बैटिंग कर रहे थे और उनकी टीम को जीत के लिए 1 रन और बनाने थे लेकिन, यहां पर कीरोन पोलार्ड ने नो बॉल फेंक दी और बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका था।