Cricket Image for When Questions Were Raised On Sportsmanship Ashwin Mankad (sportsmanship cricket)
इंग्लैंड की बैटर चार्लोट डीन को दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग करके रन आउट किया जिसके बाद से 'खेल-भावना' शब्द चर्चा में है। दीप्ति शर्मा ने जो किया वो आईसीसी के नियम के अनुसार बिल्कुल ठीक है लेकिन फिर भी उनकी खेल भावना को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 मौके जब खेल भावना को लेकर सवाल उठे थे।
डेविड वॉर्नर ने दो टप्पे वाली गेंद पर जड़ा छक्का: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल मुकाबले में डेविड वॉर्नर की खेल भावना पर तब सवाल उठे जब उन्होंने मोहम्मद हफीज की दो टप्पे वाली गेंद पर छक्का जड़ा था। दरअसल, गेंद मोहम्मद हफीज के हाथ से फिसल गई थी जो दो टप्पे खाकर वॉर्नर तक पहुंची थी। वॉर्नर की इस हरकत को कुछ जानकारों ने खेल भावना के विपरीत बताया था।



