Advertisement

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद भुवी ने कहा, पोलार्ड का कैच टपकाना हार का कारण बना

हैदराबाद, 7 अप्रैल | मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में हार झेलने के बाद सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने माना कि उनकी टीम अपनी रणनीतियों को मैदान पर लागू नहीं कर पाई। हैदराबाद

Advertisement
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद भुवी ने कहा, पोलार्ड का कैच टपकाना हार का कारण बना Images
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद भुवी ने कहा, पोलार्ड का कैच टपकाना हार का कारण बना Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 07, 2019 • 02:02 PM

हैदराबाद, 7 अप्रैल | मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में हार झेलने के बाद सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने माना कि उनकी टीम अपनी रणनीतियों को मैदान पर लागू नहीं कर पाई।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 07, 2019 • 02:02 PM

हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ शनिवार को यहां 40 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मुंबई को हैदराबाद ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर 136 रनों पर ही रोक दिया था, लेकिन अलजारी जोसफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को जीत दिला दी। 

मैच के बाद भुवनेश्वर ने कहा, "हम आसानी से रनों का पीछा कर पाते अगर हम अपन रणनीतियों को लागू करने में कामयाब हो पाते।"

केरोन पोलार्ड ने भी 26 गेंदों पर 46 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, मेजाबन टीम ने 17वें ओवर में पोलार्ड का कैच भी छोड़ा। उस समय टीम का स्कोर छह विकेट पर 92 रन था। 

भुवनेश्वर ने कहा, "मुझे लगता है कि पोलार्ड का कैच छोड़ने के साथ यह सब शुरू हुआ, उन्होंने 25-30 रन बनाए जोकि बहुत बड़ा अंतर होता है। जब आप कैच छोड़ते हैं तो यह आसान नहीं होता। गलती की गुंजाइश (गेंदबाजी के दौरान)बहुत कम है, लेकिन आपको किसी भी टीम को 120 के अंदर रोकने के लिए मौकों को लाभ उठाना होता है।" इस हार के बाद तालिका में हैदराबाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है। 

Trending

Advertisement

Advertisement