दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेशक आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन अभी तक उन्होंने टी नटराजन को एक भी मैच में मौका नहीं दिया है और यही कारण है कि जब मेंटर केविन पीटरसन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो एक पत्रकार ने उनसे इस बारे में सवाल भी पूछा कि डीसी टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों नहीं दे रहा है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। हालांकि, उन्होंने मौजूदा सीजन में दिल्ली के लिए एक भी मैच नहीं खेला है, जिसमें मुकेश कुमार, मोहित शर्मा और दुष्मंथा चमीरा को उनसे बेहतर माना जा रहा है। हाल ही में पीटरसन से पूछा गया कि दिल्ली ने नटराजन पर इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बावजूद उन्हें एक भी मैच क्यों नहीं खिलाया। इस सवाल पर डीसी मेंटर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया कि वो केवल 12 खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं, जिनमें से एक इम्पैक्ट प्लेयर का विकल्प हो सकता है।
उन्होंने पत्रकार से ये सलाह मांगी कि वो प्लेइंग इलेवन में कहां फिट होते हैं और कहा कि अगर उन्हें किसी तरह 13-14 खिलाड़ियों के साथ खेलने की अनुमति दी जाती है तो वो उन्हें टीम में शामिल कर लेंगे। पीटरसन ने कहा, "हम केवल 12 खिलाड़ियों को ही खिला सकते हैं, जिनमें से एक इम्पैक्ट खिलाड़ी हो। और अगर आप मुझे बता सकते हैं कि वो इस समय कहां फिट बैठता है, तो आप हमारी मदद करेंगे। अगर आप हमें 13-14 खिलाड़ियों को खिलाने में मदद कर सकते हैं, तो इससे भी हमें मदद मिलेगी। नटराजन के बारे में मैं एक बात कह सकता हूं कि वो वो सब कुछ कर रहा है जो उसे करने के लिए कहा गया है, जैसा कि हमारे सभी खिलाड़ी कर रहे हैं। हमारे सेटअप के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, वो कितने अच्छे हैं और वो जानते हैं कि उनका मौका आने वाला है। वो जानते हैं कि उनका मौका बस आसपास है।"
Kevin Pieterson has confirmed that T Natarajan is fit!#IPL2025 #DelhiCapitals #Natarajan #Cricket #IndianCricket pic.twitter.com/QYJt5L3Mi2
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 28, 2025