भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा के साथ विंबलडन 2025 में टेनिस मैच लाइव देखने के लिए लंदन पहुंचे। उनके सफ़ेद सूट में डैशिंग लुक को देखकर फैंस ने उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू भी दिया जहां बातचीत के दौरान, उन्होंने एक टेनिस शॉट के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया।
सूर्या ने उस टेनिस शॉट के बारे में भी बताया जिसे वो क्रिकेट के मैदान पर खेलना चाहेंगे। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बताया कि वो टेनिस की भाषा में 'ट्वीनर' नामक शॉट को क्रिकेट फील्ड पर खेलना चाहते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि 'ट्वीनर' शॉट तब खेला जाता है जब खिलाड़ी पीछे की ओर दौड़कर गेंद को पैरों के बीच से मारता है।
वहीं, अगर सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वो जर्मनी के म्यूनिख में हर्निया का सफल ऑपरेशन होने के बाद यहां नजर आए। ये नवीनतम सर्जरी सूर्यकुमार यादव की पिछले कुछ वर्षों में तीसरी सर्जरी है, इससे पहले 2023 में टखने का ऑपरेशन और 2024 में इसी तरह का एक हर्निया ऑपरेशन हुआ था। उन्हें आखिरी बार आईपीएल 2025 के दौरान खेलते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ़ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।