Advertisement

IPL 2019 भविष्यवाणी: RCB Vs DC: जानिए किस टीम के जीतने के आसार ज्यादा हैं, मैच प्रेडिक्शन ?

7 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड पर एक नजर किस्मत और...

Advertisement
IPL 2019 भविष्यवाणी: RCB Vs DC: जानिए किस टीम के जीतने के आसारा ज्यादा है, मैच प्रेडिक्शन ? Images
IPL 2019 भविष्यवाणी: RCB Vs DC: जानिए किस टीम के जीतने के आसारा ज्यादा है, मैच प्रेडिक्शन ? Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 07, 2019 • 01:52 PM

7 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 07, 2019 • 01:52 PM

वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड पर एक नजर

Trending

किस्मत और नाकामी से लड़ रही विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली की यह टीम बेंगलोर को अभी तक लगातार मैच हार मिली हैं। दिल्ली के खिलाफ वह जीत का खाता खोलना चाहेगी। 

बैंगलोर में
बैंगलोर में दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच में आरसीबी और 3 मैच में दिल्ली को जीत मिली है।

किससे बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं विकेट

आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन: 785 (विराट कोहली)

डीसी के लिए सर्वाधिक रन: 249 (ऋषभ पंत)

आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट: 12 (युजवेंद्र चहल)

डीसी के लिए सर्वाधिक विकेट: 8 (हर्षल पटेल)

आरसीबी संभावित प्लेइंग XI

पार्थिव पटेल (wk), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव / टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), कॉलिन इनग्राम, एक्सर पटेल, क्रिस मॉरिस / ट्रेंट बाउल्ट, राहुल तेवतिया, कागिसिस रबाडा, संदीप लामीचाने, इशांत शर्मा

भविष्यवाणी

आईपीएल 2018 में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में दोनों दफा आऱसीबी की टीम ने चेस करते हुए मैच जीते थे। इस बार भी टॉस काफी अहम होगा और चेस करने वाली टीम मैच जीत सकती है।

Advertisement

TAGS IPL 2019
Advertisement