विदर्भ के युवा ओपनर बल्लेबाज़ अमन मोखाडे ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। अमन ने ये उपलब्धि सिर्फ़ 16 पारियों में हासिल की, जिससे वो ऐसा करने वाले सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बन गए।
ये खास पल विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफ़ाइनल में देखने को मिला, जो बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में खेला गया। इस मुकाबले में विदर्भ का सामना मौजूदा चैंपियन कर्नाटक से था। बड़े मैच के दबाव में भी अमन मोखाडे ने बेहतरीन संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए 122 गेंदों पर 138 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत विदर्भ ने 280 रनों के लक्ष्य को छह विकेट से आसानी से हासिल कर लिया।
इस दौरान अमन मोखाडे ने साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ ग्रीम पोलॉक के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने भी 16 पारियों में 1000 लिस्ट ए रन पूरे किए थे। इसके साथ ही अमन ने देवदत्त पडिक्कल और अभिनव मुकुंद जैसे भारतीय बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने ये आंकड़ा 17 पारियों में छुआ था। मैच में विदर्भ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और ओपनर अथर्व तायडे जल्दी आउट हो गए थे।