आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुई। वो तो भला हो विस्फोटक युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा का जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। इस मैच में अनिकेत ने 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से सिर्फ 41 गेंदों पर 74 रन बनाए और अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 163 रनों तक पहुंचाया।
हैदराबाद की टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही लेकिन इसके बावजूद अनिकेत ने अपना स्वाभाविक खेल खेलना जारी रखा। इससे पहले अनिकेत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान भी 35 रनों की तेज पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में तो उन्होंने अपनी हिटिंग से समां ही बांध दिया। इस पारी के बाद हर कोई अनिकेत के बारे में जानना चाहता है, तो चलिए उनकी कहानी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं।
अनिकेत का जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपना अधिकांश प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मध्य प्रदेश में खेला। ये युवा खिलाड़ी मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में भी अपनी बल्लेबाजी से छाया रहा और टूर्नामेंट का शीर्ष स्कोरर रहा, जहां उसने भोपाल लेपर्ड्स के लिए सिर्फ 6 मैचों में 273 रन बनाए, जिसमें 41 गेंदों में 123 रन की पारी भी शामिल थी।
Aniket Verma's knock gives SRH a fighting total!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 30, 2025
Live #DCvSRH Scores @ https://t.co/R8GwD3jBfR pic.twitter.com/kqgCJmWZTv