आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी। टीम में स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर गुजरात के युवा तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला (Who is Arzan Nagwaswalla) को भी मौका मिला है।
23 साल के नागवासवाला 46 साल के बाद भारतीय पुरुष टीम में चुने जाने वाले पहले पारसी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले फारुख इंजीनियर भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1975 में खेला था। वहीं डायना एडुल्जी आखिरी पारिसी महिला क्रिकेट थी जो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेली। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 1993 में खेला था।
वलसाड जिले के नारगोल गांव के पारसी समुदाय से आने वाले अर्जन नागवासवाला ने साल 2018 में बड़ौदा के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पारी में 5 विकेट लेने के बाद वह चर्चा में आए थे।