श्रीलंका टूर के लिए इंडियन टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को जगह नहीं मिली है, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। यही वजह है अब इन दोनों ही खिलाड़ियों की काफी तुलना हो रही है और फैंस इन्हें एक दूसरे से बेहतर साबित करने पर आमादा हैं। इसी बीच आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको गिल और गायकवाड़ के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ें दिखाकर ये बताने वाले हैं कि इन दोनों में से आखिरी कौन ज्यादा बेहतर खिलाड़ी रहा है।
टी20 इंटरनेशनल में गिल से बेहतर हैं गायकवाड़
27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ भले ही श्रीलंका टूर के लिए इंडियन टीम में नहीं चुने गए, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनके आंकड़ें शुभमन गिल से अब तक काफी बेहतर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 20 पारियों में उन्होंने 39.56 की औसत और 143.53 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं। इस दौरान गायकवाड़ ने एक सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी ठोकी है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 123 रन रहा है।