पुलिस कॉन्स्टेबल से बना क्रिकेटर, 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी पर टिकी हैं नेपाल की उम्मीदें
नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी बीते कुछ महीनों में चर्चा का विषय रहे हैं। वो एक ओवर में 6 छक्के लगाने के साथ ही 9 गेंदों में अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं ऐसे में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में नेपाल की टीम को स्टार खिलाड़ी संदीप लामिछाने के बिना ही खेलना पड़ेगा। लामिछाने को यूएसए का वीज़ा नहीं मिला जिसके चलते वो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में एक और स्टार खिलाड़ी है जिस पर नेपाल क्रिकेट फैंस की निगाहें होंगी और वो हैं 24 साल के दीपेंद्र सिंह ऐरी।
ऐरी ने कुछ महीने पहले ही युवराज सिंह के टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा था। ऐरी ने युवराज के 12 गेंदों में लगाए गए अर्द्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 9 गेंदों में अर्द्धशतक बना दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 5 छक्के भी लगाए थे और तभी से वो लाइमलाइट में आ गए।
Trending
इसके बाद उन्होंने अप्रैल, 2024 में ओमान के एआई अमराट क्रिकेट ग्राउंड में एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के सातवें मैच के दौरान पारी का आखिरी ओवर करने आये कामरान खान के ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ते हुए 36 रन भी बटोरे। नेपाल क्रिकेट में 'द टाइगर' के नाम से मशहूर ऐरी अपने दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार हैं और कहीं न कहीं नेपाल के ग्रुप चरण से आगे बढ़ने के लिए ऐरी की भूमिका काफी अहम होगी।
अगर ऐरी की कहानी की बात करें तो ये काफी दिलचस्प है। महेंद्रनगर में जन्मे ऐरी शुरू से क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे। वो एक सैनिक बनने की ख्वाहिश रखते थे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध क्रिकेट को अपना लिया। शुरुआत में उन्होंने एक तेज गेंदबाज के रूप में शुरुआत की लेकिन लगातार चोटिल होने के चलते उन्होंने तेज़ गेंदबाजी छोड़ दी और स्पिनर बन गए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार किया और अब वो एक खतरनाक बल्लेबाज बन गए हैं।
Also Read: Live Score
ऐरी को नेपाल पुलिस में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी भी मिली और उसके बाद उन्हें पुलिस सहायक हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोट कर दिया गया लेकिन किसे पता था कि ये कॉन्स्टेबल मैदान पर गेंदबाजों के लिए भी बुरा सपना साबित होगा।