आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में नेपाल की टीम को स्टार खिलाड़ी संदीप लामिछाने के बिना ही खेलना पड़ेगा। लामिछाने को यूएसए का वीज़ा नहीं मिला जिसके चलते वो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में एक और स्टार खिलाड़ी है जिस पर नेपाल क्रिकेट फैंस की निगाहें होंगी और वो हैं 24 साल के दीपेंद्र सिंह ऐरी।
ऐरी ने कुछ महीने पहले ही युवराज सिंह के टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा था। ऐरी ने युवराज के 12 गेंदों में लगाए गए अर्द्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 9 गेंदों में अर्द्धशतक बना दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 5 छक्के भी लगाए थे और तभी से वो लाइमलाइट में आ गए।
इसके बाद उन्होंने अप्रैल, 2024 में ओमान के एआई अमराट क्रिकेट ग्राउंड में एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के सातवें मैच के दौरान पारी का आखिरी ओवर करने आये कामरान खान के ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ते हुए 36 रन भी बटोरे। नेपाल क्रिकेट में 'द टाइगर' के नाम से मशहूर ऐरी अपने दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार हैं और कहीं न कहीं नेपाल के ग्रुप चरण से आगे बढ़ने के लिए ऐरी की भूमिका काफी अहम होगी।