आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के साथ-साथ कई फैंस की भी किस्मत चमकती दिख रही है। हर मैच में कैमरामैन की मेहरबानी के चलते हमें कोई ना कोई मिस्ट्री गर्ल देखने को मिल रही है और इस बार तो एक ऐसी लड़की रातों-रात वायरल हो गई है जिसकी शक्ल बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से मिल रही है।
जी हां, इस वायरल गर्ल की तस्वीर पर खुद श्रद्धा कपूर ने भी रिएक्ट किया है। ये वायरल गर्ल 11 अप्रैल 2024 को हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ मुकाबला देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी और जब कैमरामैन ने स्टैंड्स पर फोकस किया तो व्हाइट चिकनकारी कुर्ते में बैठी ये खूबसूरत लड़की हर किसी को श्रद्धा कपूर जैसी नजर आई और फिर कुछ ही देर में ये लड़की सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई।
इस लड़की की तस्वीर घूमते-घूमते श्रद्धा कपूर तक भी पहुंच गई और वो भी खुद को रिएक्ट करने से ना रोक पाईं। श्रद्धा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें इस वायरल IPL गर्ल की तस्वीर भी थी और लिखा कि, 'अरे मैं ही तो हूं।'
Mumbai Indians fans enjoying the match. pic.twitter.com/SW6by95noS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 11, 2024