आईसीसी एकेडमी में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम हार की कगार पर खड़ी है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने समीर मिन्हास के शतक की बदौलत 8 विकेट पर 347 रन बना दिए। मिन्हास ने आउट होने से पहले तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। अपनी इस पारी के चलते वो सोशल मीडिया पर छा चुके हैं और हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये समीर मिन्हास कौन है जिसने अपनी पारी से एशिया कप के फाइनल में तहलका मचा दिया।
समीर मिन्हास का जन्म 2 दिसंबर, 2006 को मुल्तान में हुआ। समीर पाकिस्तान के एज-ग्रुप सिस्टम में लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने नेशनल अंडर-19 टीम में जगह बनाने से पहले मुल्तान रीजन अंडर-13, सदर्न पंजाब अंडर-16 और मुल्तान अंडर-19 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। मिन्हास पहली बार अंडर-19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ मैच के दौरान चर्चा में आए। अपने यूथ वनडे डेब्यू में, उन्होंने 148 गेंदों पर 177 रन की शानदार नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और आठ छक्के शामिल थे।