टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मुकाबले में फैंस को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अमेरिकन क्रिकेट टीम ने गुरुवार रात ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान को चौंकाते हुए सुपर ओवर में मात दे दी। अमेरिका की इस जीत में मुंबई में जन्मे पेसर सौरभ नेत्रवलकर ने अहम भूमिका निभाई।नेत्रवलकर को सुपर ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन बचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए यूएसए को जीत दिला दी।
नेत्रवलकर ने अपना संयम बनाए रखा और शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन देकर पाकिस्तान को हार का कड़वा घूंट पीने पर मज़बूर कर दिया। इस मैच में पाकिस्तान का बैंड बजाने वाले नेत्रवलकर का नाम हर किसी की ज़ुबान पर है और हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है तो चलिए आपको सौरभ नेत्रवलकर के बारे में अच्छे से बताते हैं।
सौरभ नेत्रवलकर कौन हैं?