कौन है विग्नेश पुथुर, MI का स्पिनर जिसने IPL डेब्यू पर गेंदबाजी से Dhoni का दिल जीता, पिता हैं ऑटो ड्रॉइवर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) ने रविवार (23 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी...

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) ने रविवार (23 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। .
पुथुर ने आईपीएल डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में 32 रन दिए और ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे औऱ दीपक हुड्डा का अहम विकेट हासिल किया। वह इस मुकाबले में मुंबई के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
Also Read
बता दें कि पुथुर को पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर गेंदबाजी के दौरान टीम में शामिल किया गया था।
कौन है विग्नेश पुथुर
24 साल के पुथुर कलाई के स्पिनर हैं औऱ मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन के मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। वह केरल के मलप्पुरम के रहने और उनके पिता सुनील कुमार एक ऑटो चालक हैं और उनकी मां केपी बिंदु एक गृहिणी हैं।
मजेदार बात यह है कि उन्होंने केरल के लिए सीनियर लेवल को कोई मुकाबला नहीं खेला, लेकिन फिर भी मुंबई की टीम ने उन्हें स्काउट किया। विग्नेश ने केरल क्रिकेट लीग में एलेप्पी रिप्पल्स के लिए भी खेला है। शुरूआती दिनों में पुथुर विग्नेश मध्यम गति की गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी करते थे लेकिन स्थानीय कोच की सलाह के बाद उन्होंने लेग स्पिन करनी शुरू की।
MI के टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका भेजा था, जहां उन्होंने SA20 लीग में एमआई केपटाउन के खिलाड़ियों के साथ समय बिताया, जिसमें राशिद खान जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल है।
Vignesh Puthur was practicing with MI Cape Town during this year's SA20. Got invaluable experience rubbing shoulders with Rashid Khan there. Having not played any senior level cricket, he was picked to play v CSK at Chepauk & he had a dream debut for @mipaltan
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) March 24, 2025
PC:MI Cape Town pic.twitter.com/wYsjuQ8IJU
धोनी का दिल भी जीता
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी भी पुथुर की शानदार गेंदबाजी से प्रभावित हुए और मुकाबले के बाद उन्होंने पुथुर की पीठ भी थपथपाई। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
The men in take home the honours!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
A classic clash in Chennai ends in the favour of #CSK
Scorecard https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @ChennaiIPL pic.twitter.com/ZGPkkmsRHe
मैच का हाल
गौरतलब है कि इस मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 31 रन, कप्तान सूर्यरकुमार यादव ने 29 रन और दीपक चाहर ने नाबाद 28 रन बनाए।
MS Dhoni applauds Vignesh Puthur #IPL2025 #CSK #ChennaiSuperKings #MumbaiIndians #Cricket pic.twitter.com/yQyRHsbin8
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 23, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। टॉप स्कोरर रहे रचिन रविंद्र ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 26 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।