टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक और बड़ा विवाद खड़ा होता दिख रहा है। बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने और उसकी जगह स्कॉटलैंड के शामिल होने के बाद अब पाकिस्तान की भागीदारी पर भी सवाल उठने लगे हैं। संकेत मिल रहे हैं कि पाकिस्तान भी आगामी ICC इवेंट से हट सकता है। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ICC ने आधिकारिक तौर पर स्कॉटलैंड को उसकी जगह शामिल किया। स्कॉटलैंड को ग्रुप C में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल के साथ रखा गया है।
बांग्लादेश के बाहर होने के फैसले को पाकिस्तान का समर्थन मिला था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ICC के इस निर्णय की आलोचना की थी। इसी दौरान नकवी ने ये भी संकेत दिया कि पाकिस्तान खुद भी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने पर विचार कर सकता है। PCB चीफ ने साफ किया कि पाकिस्तान का अंतिम फैसला सरकार की सलाह के बाद ही लिया जाएगा।
क्रिकइंफो के अनुसार, नकवी ने कहा, “वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर हमारा रुख वही होगा जो पाकिस्तान सरकार निर्देश देगी। प्रधानमंत्री फिलहाल देश से बाहर हैं। उनके लौटने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। ये पूरी तरह सरकार का निर्णय है, हम उसी का पालन करेंगे, ICC का नहीं।”