'सिराज से पीछे बैटिंग क्यों कर रहे हो?', Nathan Lyon के सवाल का Jasprit Bumrah पर भी नहीं था जवाब
ऑस्ट्रेलिया दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने गाबा टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह से मोहम्मद सिराज के पीछे बैटिंग करने का कारण पूछा जिसका भारतीय खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था।
ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम की पहली इनिंग के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से पीछे बैटिंग करने आए। ये देखकर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि विपक्षी टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) भी हैरान रह गए। यही वजह है उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही जसप्रीत बुमराह से इस पर सवाल करते हुए जवाब मांगा। हालांकि इसका कुछ फायदा नहीं हुआ क्योंकि खुद बुमराह के पास भी इस सवाल का कोई जवाब नहीं था।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। स्टार स्पोर्ट्स ने भी इसका वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है। यहां देखा जा सकता है कि नाथन लियोन जसप्रीत बुमराह को बॉलिंग करते समय पूछते हैं कि 'तुम मोहम्मद सिराज से पीछे बैटिंग करने क्यों आए?' इस सवाल का बुमराह के पास भी कोई जवाब नहीं होता और वो रिएक्ट करते हुए बोलते हैं कि 'इसके पीछे एक मिस्ट्री है।'
Trending
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी हैरानी जताई है। वो भी ये जानना चाहते हैं कि आखिर DSP सिराज ने ऐसे कौनसे रन बनाए हैं कि उन्हें गाबा में जसप्रीत बुमराह से ऊपर बैटिंग के लिए भेज दिया गया। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि 'हम समझते हैं उन्हें पुलिस में प्रमोशन मिली है, लेकिन यहां पर भी मिली है। क्या ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो पुलिस में हैं।'
DSP Siraj got a promotion in the batting order, but #JaspritBumrah isn’t spilling the beans on why! #AUSvINDOnStar 3rd Test, Day 5 LIVE NOW! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/QEBoQw70xn
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 18, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने बीते समय में अपनी बैटिंग पर काफी काम किया है। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज अब तक खुद को अपनी बैटिंग स्किल्स से साबित नहीं कर पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सिराज के नाम 34 मैचों की 45 इनिंग में 4.80 की औसत से सिर्फ 120 रन दर्ज हैं। वहीं बात करें अगर बुमराह की तो वो 43 टेस्ट की 65 इनिंग में 310 रन बना चुके हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 34 रन है जो कि ये साबित करता है कि वो कुछ हद तक बैटिंग कर सकते हैं। गाबा टेस्ट की पहली इनिंग में भी उन्होंने 38 बॉल का सामना करके महत्वपूर्ण और नाबाद 10 रन जोड़े थे।