अंपायर साइमन टॉफेल ने दिया जोरदार बयान, धोनी - अश्विन के मुद्दे पर बताया, कौन सही- कौन गलत?
27 अप्रैल। जाने माने अंपायर साइमन टॉफेल ने आईपीएल में अश्विन के द्वारा बटलर को मांकड़ रन आउट करने को लेकर अपनी बात कही है और साथ ही धोनी के द्वारा लाइव मैच में मैदान पर जाकर अंपायर से बात करने
27 अप्रैल। जाने माने अंपायर साइमन टॉफेल ने आईपीएल में अश्विन के द्वारा बटलर को मांकड़ रन आउट करने को लेकर अपनी बात कही है और साथ ही धोनी के द्वारा लाइव मैच में मैदान पर जाकर अंपायर से बात करने पर भी इस दिग्गज अंपायर ने अपनी राय हर किसी के सामने रखी है।
अश्विन के द्वारा मांकड़ रन आउट करने पर अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया वो क्रिकेट के नियम के अनुसार किया। क्रिकेट के नियम में ऐसा कहीं नहीं लिखा गया है कि मांकड़ करने से पहले आपको बल्लेबाजों को वार्निंग देनी होगी।
Trending
क्रिकेट पंडित और क्रिकेट फैन्स ने इस बारे में काफी बात की लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि क्या जब बल्लेबाज एल्बीडब्लू, रन आउट होता है तो क्या उससे पहले उस बल्लेबाज को वार्निंग दी जाती है।
अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा कि नियम के अनुसार यह कहा गया है कि बल्लेबाज को अपने नॉन स्ट्राइक एंड से तबतक बाहर नहीं निकलना है जब तक गेंदबाज गेंद ना फेंक दे।
ऐसे में अश्विन के द्वारा किया गया मांकड़ रन आउट करना बिल्कुल सही है और यह क्रिकेट के नियम के अनुसार है। इस घटना का स्पिरिट ऑफ गेम से कोई लेना देना नहीं है।
धोनी का मैदान पर जाकर अंपायर से बहस करना सरप्राइज कर गया- साइमन टॉफेल► आगे पढ़े